बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे ख्यात कवि कुमार विश्वास

बोले- बेटी के विवाह के उत्तरादायित्व का निर्वहन कर भगवान के चरणों में शीश नवाने आया हूं…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूजउज्जैन। देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन किए। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे। उन्होंने अपनी बेटी के विवाह के सभी कार्यक्रम निर्विघ्न निपटने पर भगवान महाकाल को धन्यवाद ज्ञापित किया। कुछ देर नंदी हॉल में कुमार विश्वास ने ध्यान भी लगाया। इसके बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा ने दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रसाद भेंटकर उनका सम्मान किया। इस दौरान वह बेहद खुश नजर आए।

वह सबका मन जानते हैं…

advertisement

नंदी हॉल में ही उन्होंने मीडिया से बात भी की। बेटी के विवाह के बाद बाबा महाकाल से उन्होंने क्या मांगा, इस सवाल पर कुमार विश्वास ने कहा कि मैं उनसे क्या मांगूंगा, वह सबका मन जानते हैं, बेटी के विवाह के उत्तदायित्व के निर्वहन के दौरान भगवान महाकाल की जो कृपा मुझ पर बरसी उसी के लिए मैं अपना माथा उनके चरणों में रखने आया हूं। भगवान महाकाल की कृपा मुझ पर और मेरे परिवार पर शताब्दियों से रही है। जब भी बाबा बुलाते हैं, मैं यहां आ जाता हूं। जल्द ही प्रवास से लौटकर बच्चे भी बाबा का आशीर्वाद लेने आएंगे।

advertisement

Related Articles