उज्जैन संभाग के शहरों सहित इंदौर में वाहन चोरी करने वाली कंजरों की गैंग पकड़ाई

दिन में रैकी और रात में करते थे चोरी, 20 लाख रुपए कीमत के 24 वाहन बरामद

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। उज्जैन संभाग के शहरों सहित इंदौर में दो पहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली 7 लोगों की गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी के 24 वाहन जब्त किए हैं। पूछताछ में चोरों ने कबूला कि वह दिन में वाहनों की रैकी करते और रात में वारदात को अंजाम देते थे।


चैकिंग के दौरान माधवनगर पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन चालकों को रोक कर वाहन के संबंध में जानकारी ली गई, किन्तु संदेहियों द्वारा गाड़ी के संबंध में सही जानकारी एवं दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर टीम द्वारा संदेहियों को हिरासत में लेकर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पूछताछ की गई। संदेहियों ने जैन मंदिर से मोटरसाईकल चोरी करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास चोरी का वाहन मिलने से आरोपियों से अलग-अलग टीमें बनाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के द्वारा भी उज्जैन जिले के थाना इंगोरिया, ताराना, झारड़ा एवं सीमावर्ती जिला देवास, आगर मालवा, शाजापुर, रतलाम, इन्दौर जिले में अन्य तीन साथी आरोपियों एवं बाल अपचारी के साथ वाहन चोरी की घटना घटित करना बताया।

ऐसे करते थे बाइक चोरी

बदमाश सार्वजनिक स्थल, घरों के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते हैं। दो पहिया वाहन का लॉक तोडऩे एवं वायरिंग में छेडख़ानी कर बिना चाबी के बाइक चालू कर शहर एवं देहात के एकांत मार्गों से होकर ले जाते थे। आरोपीगण वाहन नंबरों के रजिस्ट्रेशन नम्बर, इंजन नम्बर, चेचिस नम्बर में परिवर्तन कर स्वयं भी इसका उपयोग करते व कम दाम में आस पास के क्षेत्र में बेच देते है।

यह बदमाश आए गिरफ्त में

पुलिस ने मामले में रुलकी थाना बैरछा शाजापुर निवासी अनिल छाडी, महेंद्र झांझर, सविन गोटेल, सीताराम, वीरेंद्र, राजाखेड़ी थाना जावरा रतलाम निवासी जगदीश हाड़ा सहित बाल अपचारी उम्र 17 साल निवासी रूलकी, थाना बेरछा, जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया है।

Related Articles