कई प्रमुख ट्रेनों में बढ़ाए जनरल कोच, अन्य के प्रस्ताव की तैयारी

रेल ने यात्रियों की सुविधाओं में किया विस्तार, बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन रेलवे ने आम यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए कई प्रमुख ट्रेन में जनरल कोच की संख्या में वृद्धि की है। इसके साथ ही अन्य और ट्रेन में कोच बढ़ाने के प्रस्ताव बोर्ड को भेजे है। रतलाम मंडल के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा के अनुसार रेलवे ने यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए लम्बी दूरी की 46 विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेन में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या को बढ़ाया गया है तथा इन ट्रेन में 92 नए सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। इसके अलावा 22 अन्य ट्रेन की भी पहचान करने और उनमें अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच जोडऩे की योजना बनाई गई है।

इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच

advertisement

गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस,,वाराणसी इंदौर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस, काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस,गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस,गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस, सिलघाट टाउन ताम्बरम नागांव एक्सप्रेस, गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस, गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस, गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़ लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस,

धनबाद अलपुझा एक्सप्रेस,काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस,तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस, हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस,यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस,अजमेर मैसूर एक्सप्रेस, हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस, मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस,जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस, केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस,चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस,बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस, बेंगलुरु सिटी सांगली रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस,कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस,कोटा सिरसा एक्सप्रेस,

advertisement

भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस, मुंबई बांद्रा भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, भुज दादर सयाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस,मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस।

Related Articles