टीआई बोले…मोबाइल भी बंद आ रहा
उज्जैन। नागपुर की युवती ने नानाखेड़ा थाने में अतिथि प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए घर पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि रामवीर पिता जयराम चंदेल निवासी सेठी नगर के खिलाफ नागपुर की युवती ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई व फोटो वीडियो वायरल करने के नाम पर 4 लाख से अधिक ठगी की शिकायत की थी। युवती ने पुलिस को बताया कि रामवीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में अतिथि प्रोफेसर है। उससे मई 2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हुई।
19 जुलाई को रामवीर ने उज्जैन दर्शन के लिए बुलाया। नानाखेड़ा क्षेत्र की होटल क्रिस्टल में ठहराया था जहां उससे दुष्कर्म किया। बाद में फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख 35 हजार रुपए भी लिए। टीआई नरेन्द्र यादव ने बताया कि प्रोफेसर की तलाश में उसके घर दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिले। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है।