उज्जैन। बीती रात भारत माता मंदिर के सामने ऑटो वालों में सवारी बैठाने की बात को लेकर चाकू और लट्ठ से मारपीट हुई। महाकाल थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया बेगमबाग कॉलोनी निवासी दिलशाद पिता जाकीर अंसारी ऑटो चलाता है। वह भारत माता मंदिर के सामने सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान अनस, अली व दो अन्य आए और दिलशाद से सवारी को लेकर विवाद किया और चाकू, डंडों से मारपीट की।
इसी प्रकार कानीपुरा रोड सरकारी स्कूल के पास बिना नंबर की बोलेरो कार चालक ने आनंद ट्रेवल्स की बस को रोका और कंडक्टर सद्दाम के साथ मारपीट की। चिमनगंज थाना पुलिस ने संदीप निवासी देवास की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।