नानाखेड़ा बस स्टैंड में सो रहे श्रद्धालुओं को बदमाशों ने पाइप और डंडों से पीटा

वाहन के कांच फोड़े, रामदेवरा से दर्शन कर उज्जैन आए थे 42 महिला-पुरुष व बच्चे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। राजगढ़ के दलेलपुरा में रहने वाले 42 महिला-पुरुष 6 बच्चों के साथ बोलेरो पिकअप वाहन में रामदेवरा दर्शनों को गये थे। वहां से लौटते समय उक्त लोग रात 9 बजे नानाखेड़ा बस स्टेण्ड पहुंचे और यहीं सो गये। देर रात बस स्टेण्ड में 10 से अधिक बदमाश पाइप और डंडे लेकर आये और श्रद्धालुओं से मारपीट शुरू कर दी जिसमें एक बालक और वाहन का ड्रायवर घायल हुए हैं। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बलवान पिता रंगलाल 14 वर्ष निवासी दलेलपुरा राजगढ़ ने बताया कि वह अपने परिवार के 42 महिला-पुरुष व 6 बच्चों के साथ रामदेवरा दर्शन करने बोलेरो वाहन से 24 अगस्त को घर से निकले थे और देवदर्शन करते हुए बीती रात 9 बजे नानाखेड़ा बस स्टेण्ड आये। यहां सभी लोग भोजन कर बस स्टेण्ड परिसर में सो रहे थे तभी रात 12 बजे 4 लोग आये और यहां सो रहे लोगों को नींद से जगाकर जाने को कहा।

advertisement

बलवान ने बताया कि परिवार के लोगों ने परिसर से जाने को इन्कार किया तो उन्होंने अपने 6-7 अन्य साथियों को बुला लिया जिनमें हाथों में डंडे व पाइप थे। सभी ने अचानक मारपीट शुरू कर दी जिसमें बलवान का हाथ टूट गया और बोलेरो वाहन का चालक कमल सिंह दांगी का सिर फूट गया। लोगों ने नानाखेड़ा थाने में इसकी सूचना दी तो पुलिस यहां पहुंची घायल बलवान और कमल सिंह को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

शराब के रुपये मांगे, 7 हजार भी ले गए
नानाखेड़ा थाने में कमल सिंह दांगी पिता बालूसिंह दांगी निवासी पिपलिया कुमार राजगढ़ की रिपोर्ट पर संदीप मालवीय, गोलू उर्फ प्रताप राव, रवि बोलाने तीनों निवासी नानाखेड़ा बस स्टेण्ड के खिलाफ केस दर्ज किया है। बोलेरो मालिक जगदीश तंवर ने पुलिस को बताया कि हम लोग बस स्टेण्ड में सोने की तैयारी कर रहे थे तभी तीनों बदमाश अपने साथियों के साथ आये और कहने लगे कि यहां सोने के रुपये लगेंगे व 500 रुपये की मांग की। रुपये देने से इंकार किया तो बदमाशों ने डंडे व पाइप से पीटा। मारपीट के दौरान जगदीश की जेब में रखे 7 हजार रुपये गिर गये जो बदमाश उठाकर भागे। पुलिस ने संदीप, गोलू व रवि को हिरासत में लिया है।

advertisement

Related Articles