आरटीई में जिले में 4 हजार 78 बच्चों का नाम आया, प्रथम चरण में 2290 को मिला प्रवेश भी

महंगे स्कूल में पढ़ाने का सपना पूरा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन राज्य शिक्षा केंद्र ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पहले चरण में ऑनलाइन लाटरी के निकाली गई थी। पहले चरण के लिए उज्जैन जिले में 7 हजार 412 पालकों ने अपने बच्चों के लिए आवेदन किया था, जिसमें लाटरी में 4 हजार 78 बच्चों का नाम आया है। इसमें से 2290 का प्रवेश भी हो गया है।
जिले के निजी और महंगे स्कूलों में अपने बच्चे के प्रवेश के लिए पहुंचना शुरू हो गए है। हालांकि प्रवेश लेने के लिए महज चार दिन का ही समय दिया गया है। 22 मार्च के बाद इन स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने गाइडलाइन भी जारी की है। जानकारी के अनुसार, जिले में आरटीई में प्रवेश के लिए 7 हजार 412 आवेदन आए थे, जिसमें से 6 हजार 180 आवेदनों का सत्यापन हुआ था।
14 मार्च को शिक्षा विभाग रेंडम पद्धति से ऑनलाइन लाटरी निकाली है। प्रथम चरण के लिए 4 हजार 78 को स्थान आवंटित किए गए। इसमें से 2290 का प्रथम चरण में प्रवेश हुआ है। अब पालकों को 22 मार्च तक आवंटित स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करना होगी। इसके बाद सीट रिक्त होकर दूसरे चरण में शामिल हो जाएगी।
अब आगे क्या करें
आरएसके द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आवेदकों को सबसे पहले आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ नोनिहाल को लेकर स्कूल पहुंचे, यहां मोबाइल पर ओटीपी की जरिये प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। यहां पालक को सत्यापित आवेदन पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट फोटो स्कूल को देना होगा। अगर निजी स्कूल प्रवेश देने से मना करना है,तो इसकी शिकायत संबंधित बीआरसी से करें।