पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से नया शेड्यूल जारी

भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए प्रति रविवार फ्लाइट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज/उज्जैन। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शुरू की गई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से विस्तार करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है। यात्रियों की मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते खजुराहो को भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से जोड़ा गया है।

भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए वायु सेवा को रविवार के दिन संचालित किया जाएगा। खजुराहो के लिए वायु सेवा का संचालन बुधवार, गुरुवार और शनिवार को होगा। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के इच्छुक यात्री www.flyola.in पर नये शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी के सकते है और टिकट बुक कर सकते है।

साथ ही 18004199006 नम्बर पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। बता दें कि प्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा 13 जून से शुरू की गई। भोपाल एयरपोर्ट से सीएम डॉ. मोहन यादव ने फ्लैग ऑफ किया था। इसके बाद भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट हो गए। इन शहरों में 2 एयर क्राफ्ट्स उड़ रहे हैं।

ऐसा है शेड्यूल

सोमवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल

मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल

बुधवार को भोपाल-खजुराहों-रीवा- सिंगरोली-रीवा- खजुराहों- भोपाल

गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहों-रीवा-खजुराहों-ग्वालियर-भोपाल

शनिवार को भोपाल-खजुराहों-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहों-भोपाल

रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल

Related Articles