बाहरी व्यक्तियों को हर हाल में क्षेत्र छोड़कर जाना होगा

लोकसभा चुनाव आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम को प्रचार थम जाएगा। कोई प्रत्याशी या दल किसी भी तरह से सार्वजनिक राजीतिक प्रचार या प्रदर्शन नहीं कर सकते है। पार्टी/अभ्यर्थी के बाहरी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र छोडऩा होगा। बाहरी पार्टी कार्यकर्ताओं को होटल-लॉज में ठहराना प्रतिबंधित रहेगा।

चौथे चरण में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए 13 मई को मतदान होगा। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 11 मई 2024 के शाम 6 बजे से 13 मई 2024 की शाम 6 बजे तक जिले में सार्वजनिक सभाओं, जुलूस एवं अन्य प्रचार आयोजनों को प्रतिबंधित किया किया गया है, परन्तु घर-घर जाकर बिना भीड के जनसम्पर्क प्रतिबंधित नहीं रहेगा। चलचित्र, टेलीविजन, संगीत समारोह, नाट्य अभिनय या अन्य कोई मनोरंजन के साधनों से जनता के समक्ष किसी निर्वाचन सम्बन्धी बात का प्रचार नहीं करेंगे।

advertisement

अनुमति स्वत: समाप्त

निर्वाचन प्रचार हेतु समस्त अनुमतियां (वाहन सहित) 11 मई, 2024 को शाम 06 बजे से स्वत: ही समाप्त हो जायेंगी। प्रचार अवधि समाप्त होने के तत्काल बाद ऐसा व्यक्ति या राजनैतिक प्रतिनिधि /पार्टी कार्यकर्ता या अन्य व्यक्ति जो बाहर से किसी पार्टी / अभ्यर्थी के प्रचार-प्रसार हेतु लाये गये हैं और उस विधानसभा क्षेत्र के वोटर नही हैं, वह उस विधानसभा क्षेत्र में नहीं रह सकते हैं और उन्हे तत्काल सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र छोडऩा होगा।

advertisement

होटल-लॉज में ठहराना प्रतिबंधित

धर्मशाला, लाज, होटल, रिसोर्ट, मैरिज गार्डन, परिणय वाटिका के संचालक किसी भी बाहरी व्यक्ति जो किसी अभ्यर्थी/दल के पक्ष में चुनाव प्रचार कार्य में संलग्न हैं और वह उस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं है, को अपने परिसर में नहीं ठहराएंगे। चैक पोस्ट में तैनात बल व्यक्तियों की पहचान की जांच तथा उनका सत्यापन करेगें। पुलिस तथा आबकारी विभाग अवैध मदिरा पकडऩे हेतु विशेष अभियान चलाएंगे।

यह भी निर्देश

कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्र से 100 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी प्रकार के राजनैतिक प्रचार हेतु दीवार लेखन,भित्ति चित्र का निशान, झण्डा,बैनर नही लगाएगा।

मतदान के दिवस के लिए अभ्यर्थी के लिए एक वाहन उसके निर्वाचन अभिकर्ता के लिए तथा एक वाहन उसके कार्यकर्ताओं हेतु (कुल 3) की अनुमति की पात्रता एक अभ्यर्थी की होगी।

किसी भी मतदान केन्द्र के बाहर अभ्यर्थियों द्वारा जारी की जाने वाली पर्चियां किसी दल या अभ्यर्थी के चुनाव चिन्ह के बिना होगी तथा सारी श्वेत पर्चियां रहेगी।

ऐसे प्राप्त करें मतदाता पर्ची

उज्जैन। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन घर-घर जाकर मतदाता पर्चियां वितरित की जा रहीं हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि मतदाताओं तक पर्चियां पहुंचाई जा रही हैं, लेकिन अगर किसी को यह पर्ची नहीं मिलती है तो घबराएं नहीं। मतदाता अपने स्मार्टफोन के जरिये भी ऑनलाइन पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर एसएमएस करके भी पर्ची हासिल कर सकते हैं।

1.विकल्प
अपने स्मार्टफोन के माध्यम से वेबसाइट ceomadhyapradesh.nic.in को खोलें, फिर यहां से अपना वोटर कार्ड नंबर डालकर वोटर स्लिप डाउनलोड सकते हैं।

2. विकल्प
निर्वाचन आयोग ने स्रूस् द्वारा वोटर पर्ची निकालने की सुविधा शुरू की है। जिससे घर बैठे 1950 नंबर पर स्रूस् भेजकर महज 10 सेकंड में वोटर पर्ची हासिल कर सकते हैं। इसके लिए मतदाता को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर श्वष्टढ्ढ (आपका वोटर आईडी नंबर) डालकर 1950 नंबर पर स्रूस् करना है।

Related Articles