श्रीकृष्ण मित्रवृंदा धाम में पौधारोपण

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। स्वामी लीला शाह आरोग्यधाम योग केंद्र के योग साधकों द्वारा प्रधानमंत्री के आव्हान एक पौधा मां के नाम अंतर्गत पौधारोपण किया गया। योग साधकों द्वारा गिरीश गुरु की प्रेरणा एवं योगाचार्य गौरव मोड़ के सानिध्य में श्रीकृष्ण मित्रवृंदा धाम भैरवगढ़ रोड पर भी योग साधकों द्वारा पौधारोपण किया गया। सभी साधकों ने इन पौधों को सदैव सजीव रखने की शपथ ली।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

प्रकृति प्रेमी नोतनदास चेतनाणी ने बताया कि वे सम्पूर्ण वर्ष यह कार्य निरंतर जारी रखेंगे। गुरुजी की माताजी द्वारा इस कार्य की सराहना की गई एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर दुर्गा खत्री, बीना खत्री, लवीना खत्री, पदमा खत्री, विशाखा समदानी, विनीता खत्री, उमा भाटिया, महक तेजवानी, मोहिनी खत्री, पार्वती खत्री, योगिता खत्री, दिलीप खत्री, विनीता दिलीप खत्री, राधा वासवानी, कन्हैयालाल वासवानी, बल्लू खत्री, राजेन्द्र चेतनाणी आदि ने पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली।

advertisement

Related Articles

close