इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन का ड्राफ्ट बनेगा, उज्जैन भी शामिल

विकास के लिए चार जिलों को मिलाने की तैयारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। विकास और भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर मैग्नेट सिटी की तर्ज पर चार जिलों को मिलाने की तैयारी चल रहीं है। इसमें उज्जैन, धार और देवास के इलाके इंदौर में शामिल होंगे।

उज्जैन, धार और देवास के क्षेत्रों को मिलाकर इंदौर मेट्रोपोलिटन रीजन ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। प्रारंभिक रूप से तैयार ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने से इंदौर में एक बैठक हो चुकी है। बैठक में रीजनल ड्राफ्ट को व्यापक हित में तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्राथमिक अध्ययन का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। इसमें बताया गया कि प्रस्तावित इंदौर मेट्रोपोलिटन रीजन का कुल क्षेत्रफल 8,676 वर्ग किलोमीटर हैं।

advertisement

इसमें इंदौर जिले के अलावा उज्जैन, धार, देवास जिले के भाग भी शामिल हैं। इंदौर मेट्रोपोलिटन एरिया देश के प्राथमिक मेट्रोपोलिटन एरिया में से एक है। इंदौर का विकास मेट्रोपोलिटन दृष्टिकोण से किए जाने की आवश्यकता पुरजोर दिया गया। मध्य प्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 4 में मेट्रोपोलिटन एरिया के गठन के संबंध में कार्यवाही किए जाने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया।

advertisement

Related Articles