सलमान खान के फैंस का इंतजार खत्म हो गया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर टाइगर का मैसेज नाम से ‘टाइगर 3’ का टीजर रिलीज कर दिया है.
इस वीडियो में सलमान खान अपने दमदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. जिसने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. इस टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर सैलाब आ गया है और हर कोई इस वीडियो को क्लिक करके टाइगर के इस नए लुक और वीडियो को देख रहा है.
इस टीजर में सलमान दमदार लुक में नजर आ रहे हैं और दमदार एक्शन करते दिखे. इस फिल्म में सलमान खान इंडिया के रॉ एजेंट के किरदार में है तो वहीं सलमान की वाइफ का रोल निभा रहीं कैटरीना पाकिस्तान की रॉ एजेंट के रोल में है. हालांकि इस टीजर में कैटरीना को नहीं दिखाया गया है. खास बात है कि शादी के बाद कैटरीना (Katrina Kaif) की सलमान के साथ ये पहली फिल्म है.
टाइगर 3, यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा कर रहे हैं। वहीं, प्रोड्यूसर में आदित्य चोपड़ा का नाम शामिल है। टाइगर 3 इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसके साथ ही सलमान खान पैन इंडिया स्टार बनने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि इस पर फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।