ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में रेल यात्रियों को खास सुविधा

By AV NEWS

उज्जैन से चलेगी ये विशेष ट्रेन

जयनगर के लिए भी चलेगी ट्रेन

उज्जैन से पटना और गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से जयनगर-उज्जैन, गांधीधाम-हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।

जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल : गाड़ी संख्या 09194 जयनगर उज्जैन स्पेशल 02 मई, 2024 गुरुवार को 21.30 बजे चलकर 04 मई, 2024 शनिवार को 06.30 बजे उज्जैन पहुँचेगी। इस ट्रेन का बधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन अनारक्षित रुप में चलेगी।

गांधीधाम हावड़ा गांधीधाम स्पेशल : गाड़ी संख्या 099449 गांधीधाम हावड़ा स्पेशल 30 अप्रैल, 2024 मंगलवार को 23.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(12.00/12.10, बुधवार) एवं नागदा(13.55/14.00) होते हुए शुक्रवार को 04.00 बजे हावड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09450 हावड़ा गांधीधाम स्पेशल 03 मई, 2024 शुक्रवार को हावड़ा से 20.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(09.20/09.25, रविवार) एवं रतलाम(10.00/10.10) होते हुए 5 मई, 2024 रविवार को 23.00 बजे गांधीधाम पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सामाख्याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद एवं आसनसोल स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

पटना उज्जैन स्पेशल : गाड़ी संख्या 09074 पटना उज्जैन स्पेशल 01 मई, 2024 बुधवार को पटना से 17.00 बजे चलकर 02 मई, 2024 गुरुवार को 19.00 बजे उज्जैन स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

भागलपुर दाहोद स्पेशल

भागलपुर दाहोद स्पेशल 01 मई, 2024 बुधवार को भागलपुर से 17.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(22.30/22.35, गुरुवार), नागदा(23.50/23.52), एवं रतलाम(00.40/00.50, शुक्रवार) होते हुए 03 मई, 2024 शुक्रवार को 02.30 बजे दाहोद पहुँचेगी। इस ट्रेन का सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, नागदा एवं रतलाम स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

गोरखपुर उज्जैन स्पेशल(अनारक्षित)

गाड़ी संख्या 09042 गोरखपुर उज्जैन स्पेशल 29 मई, 2024 सोमवार को गोरखपुर से 23.30 बजे चलकर 01 मई, 2024 बुधवार को 02.30 बजे उज्जैन पहुँचेगी। इस ट्रेन का बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रयागराज, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना एवं संत हिरदारामनगर स्टेशनो पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन अनारक्षित रुप में चलेगी।

मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल

गाड़ी संख्या 09104 मुजफ्फरपुर उधना स्पेशल 30 अप्रैल, 2024 मंगलवार को 13.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(15.20/15.30, बुधवार) एवं रतलाम(17.40/17.50) होते हुए 02 मई, 2024 गुरुवार को 00.30 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन का हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, बनारस, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर , उज्जैन, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरुच, सायण एवं सूरत स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

Share This Article