सब्जियों में महंगाई का ‘तड़का’

150 से 200 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा धनिया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। अमूमन बारिश में सस्ती बिकने वाली सब्जियों पर इस बार महंगाई की मार पड़ रही है। इसका असर शहरवासियों पर पड़ा है। महंगाई के तड़के के चलते आम आदमी की जेब पर खर्च का भार भी बड़ा है जिससे किचन का बजट भी गड़बड़ा रहा है।
दरअसल, बारिश ज्यादा होने पर अक्सर सब्जियों की कीमतों में गिरावट आती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। अच्छी बारिश के बावजूद सब्जियां महंगी बिक रही हैं। सब्जी विक्रेताओं ने इसके पीछे का कारण आवक में कमी बताया है। ऐसे में महंगाई का बोझ बढ़ गया है।
धनिया सबसे महंगा : सब्जी के जायके में हरे धनिए का अपना ही महत्व है। सब्जी हो या चटनी उसका स्वाद बढ़ाने में धनिया अहम किरदार निभाता है लेकिन इसी धनिए की कीमतों सबसे ज्यादा हैं। खेरची में धनिया १५० से २०० रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है।
कीमतों पर एक नजर
सब्जियां भाव प्रतिकिलो में
धनिया 150 -200 रुपए
अदरक 120 -150 रुपए
मिर्च 60-80रुपए
बालोर 80-100 रुपए
ग्वार 80-100रुपए
पालक 80 रुपए
तुरई 60 -80 रुपए
करेला 50-60 रुपए
खीरा 40 -50 रुपए
बैंगन 40-50रुपए
भिंडी 30-40 रुपए
आलू 25-40 रुपए
(कीमत खेरची सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक)