77 वर्षीय वृद्ध को दिनदहाड़े लूटने वाला बदमाश पकड़ाया

लूट में प्रयुक्त वाहन और नगदी रुपये बरामद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:गुरूवार सुबह बसंत विहार कालोनी में 77 वर्षीय वृद्ध के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को नानाखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन और लूट के रुपये जब्त किये हैं।

राधेश्याम पाटीदार पिता रामनारायण 77 वर्ष निवासी बसंत विहार कालोनी ने बताया कि गुरूवार सुबह 11..30 बजे वह बैंक ऑफ इंडिया वेदनगर शाखा से 40 हजार रुपये निकालकर हाथ में झोला लेकर पैदल घर की ओर जा रहे थे तभी बसंत विहार स्थित शिवाजी पार्क के दक्षिण छोर पर स्कूटी से आये बदमाश ने हाथ में झपट्टा मारा और रुपयों से भरा झोला छीनकर भाग गया। वृद्ध राधेश्याम पाटीदार ने इसकी रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराई।

advertisement

उन्होंने बताया कि वह मूलत: तराना के रहने वाले हैं। बसंत विहार में भी घर बनाया है। यहां पर बड़ौदा से पोता आया था जिसे कल वापस लौटना था। उसी को देने के लिये बैंक से रुपये निकाले थे और उक्त घटना हो गई। इधर नानाखेड़ा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की और उसे वाहन सहित गिरफ्तार कर लूट की रकम भी जब्त कर ली है।

advertisement

Related Articles