अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नमक मंडी जीनालय में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप क्रिएटिव द्वारा आचार्यश्री विद्यासागर महाराज को विनयांजलि दी गई। ग्रुप अध्यक्ष आदित्य मंगलम एवं सचिव अंकुश डागरिया ने बताया की दिगंबरत्व को अमर करने वाले करुणा सेवा और तपस्या की त्रिवेणी का अद्भूत सुमेल जिनके दिव्य अनुपम अद्वितीय व्यक्तित्व में स्वत: परिलक्षित होता है ऐसे परम पूज्य संत शिरोमणि 108 आचार्य विद्यासागर जी महाराज के संलेखना समाधि पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप क्रिएटिव द्वारा विनयांजलि सभा, भक्तामर पाठ और णमोकार मंत्र का जाप किया गया।
जिसमें दिगंबर जैन समाज उज्जैन के कई गणमान्य समाजजन उपस्थित हुए। ग्रुप के संरक्षक जिनेंद्र जैन चनावाले, जिनेंद्र जैन, मनीष जैन घीवाला, वैभव कोटाडिया, विशाल बागडिय़ा, सुबोध जैन, उज्जैन रीजन से प्रदीप पंड्या, प्रतीक चौधरी के साथ दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सीनियर सिटीजन से महावीर बागडिय़ा एवं साथी, मैन ग्रुप से प्रशांत जैन और साथी, सम्यक ग्रुप से मनोज जैन चनावाले, जूही पाटनी और साथी, साथ ही नमक मंडी जैन समाज के ट्रस्टीगण एवं सीाी महिला मंडल ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की अनुमोदना की।