मेले में दुकान आवंटन के लिए निकाला टेंडर
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंजीनियरिंग कॉलेज में 26 फरवरी से 30मार्च तक विक्रम व्यापार मेला लगेगा। इस बार पिछले साल की तुलना में मेला बड़ा होगा। इसमें हस्तशिल्प और शृंगार की दुकानें कम और ऑटोमोबाल्स की दुकानें ज्यादा होंगी। मेले में 397 दुकानें लगेंगी जिसमें से 199 दुकानें दो एवं चौपहिया वाहनों की होंगी। दुकानों के आवंटन के लिए नगर निगम ने टेंडर भी जारी कर दिया है।
दरअसल, पिछले साल दशहरा मैदान पर मेला लगा था लेकिन इस बार स्थान बदल दिया गया है। निगम द्वारा जारी मेले के ले-आउट के मुताबिक 11 सेक्टरों में बांटा गया है। इसमें दोपहिया वाहनों के लिए 46 तो चौपहिया वाहनों के लिए 153 दुकानें रखी गई हैं, जबकि पिछले साल इन दोनों दुकानों की संख्या 127 थी। इसके अलावा मेले मनीहारी की दुकानें पिछले साल 180 थी जिन्हें घटाकर 110 कर दिया गया है।
यह होगी भूखंड की कीमत चौपहिया वाहनों के शोरूम के लिए 1 हजार वर्गफीट भूखंड का न्यूनतम मूल्य 1.30 लाख तो दोपहिया वाहनों के 400 वर्गफीट भूखंड की कीमत न्यूनतम 50 हजार रुपए रखी गई है। इसके अलावा जनरल सामग्री की 80 वर्गफीट की दुकानों की न्यूनतम कीमत 6 हजार रुपए रखी गई है। इन दुकानों के लिए 21 जनवरी से निविदा जमा होना शुरू होगी।
यातायात जाम से मिलेगी मुक्ति
इंजीनियरिंग कॉलेज में विक्रम व्यापार मेला लगने से इस बार काफी जगह होगी जिससे जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पिछली बार दशहरा मैदान पर मेला लगने से चौपहिया वाहनों के पंजीयन के चलते लाइनें लग गई थीं जिससे जाम की परेशानी खड़ी हो गई थी। इस बार इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।