उज्जैन। रविवार शाम दाऊदखेड़ी में रहने वाला युवक 8 वर्षीय भांजी को बाइक पर बैठाकर चप्पल दिलाने उज्जैन आ रहा था। सांवराखेड़ी रोड़ पर बीच रास्ते में खड़े ट्राले से बाइक टकराने के बाद युवक की मौके पर मौत हो गई और भांजी को भी चोंटे आईं।
नीलगंगा पुलिस ने ट्राला जप्त करने के बाद शव का पीएम कराया है। बहादुर झाला पिता राजाराम 18 वर्ष निवासी दाऊदखेड़ी मजदूरी करता था। रविवार शाम 7.30 बजे वह अपनी भांजी दिव्या पिता कमल को बाइक पर बैठाकर चप्पल दिलाने उज्जैन आ रहा था तभी सांवराखेड़ी रोड पर बीच सड़क पर खड़े ट्राला क्रमांक जीजे 12 बीडब्ल्यू 5160 से बहादुर की बाइक टकरा गई। दुर्घटना में बहादुर की मौके पर मृत्यु हो गई। भांजी दिव्या के पैरों में भी चोंटे आई। नीलगंगा पुलिस ने ट्राला जब्त कर उसके ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।