Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
उज्जैन केनवासिंग एजेंट एसोसिएशन के सर्वानुमति से चुनाव संपन्न हुए
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीउज्जैन केनवासिंग एजेंट एसोसिएशन के सर्वानुमति से चुनाव संपन्न हुए

उज्जैन केनवासिंग एजेंट एसोसिएशन के सर्वानुमति से चुनाव संपन्न हुए

उज्जैन। उज्जैन केनवासिंग एजेंट एसोसिएशन के चुनाव सर्वानुमति से संपन्न हुए। जिसमें संरक्षक भूपेंद्र शाह, अध्यक्ष संजय लड्ढा तथा सचिव अजय खंडेलवाल चुने गए। चुनाव में उपाध्यक्ष कपिल सकलेचा, अंतिम जैन, सुनील झालानी, कोषाध्यक्ष विजेंद्र जैन, सहसचिव शैलेंद्र तल्लेरा, समन्वय समिति में नितिन शाह, भूपेंद्र शाह, नारायण खंडेलवाल, राहुल जैन, प्रचार समिति सुनील झालानी, दीपेश जैन, अतुल खंडेलवाल, सदस्य के रूप में दिलीप गुप्ता, दीपक शाह, सुधीर झालानी, अशोक शाह, दिलीप विनायका, मयंक खंडेलवाल आनंद बडेरा, किशोर जैन, तरुण जैन, राजेश खंडेलवाल, संजय खंडेलवाल, मोहन राजवानी, विनय जैन, लक्की खंडेलवाल, राजेश कटारिया, पवन कटारिया चुने गए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर