Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन के अघोरी बाबा इंडिया गॉट टैलेंट पर छाए, शिल्पा शेट्टी ने...

उज्जैन के अघोरी बाबा इंडिया गॉट टैलेंट पर छाए, शिल्पा शेट्टी ने किया दंडवत

अक्षरविश्व न्यूज.  उज्जैन के शमशान में साधना करने वाले अघोरी बाबा ने शिव भक्ति की वेपरिंग से इंडिया गॉट टैलेंट पर अभिनेत्री और कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाने वाली शिल्पा शेट्टी और बादशाह को भी दंग कर दिया। शिल्पा शेट्टी ने मंच से ही दंडवत कहा।

इंडिया गॉट टैलेंट के मंच पर पहली बार उज्जैन के अघोरी बाबा ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने शिव तांडव स्तोत्र के साथ शिवभक्ति गीत की वेपरिंग कर बादशाह को भी दंग कर दिया। प्रस्तुति के बाद अघोरी बाबा ने बताया अघोरी का मतलब है सब कुछ छोड़ देने वाले। शो में जज की भूमिका निभाने वाले बादशाह ने भी उनकी वेपरिंग का लोहा माना। शिल्पा शेट्टी ने मंच से ही अघोरी बाबा से कहा आपको दंडवत करती हूं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर