Advertisement

छत्रीपुरा में पटाखा फोडऩे पर विवाद, 15 गाडिय़ां फोड़ी

इंदौर में अफसरों की मौजूदगी में लोगों ने की आतिशबाजी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। इंदौर के छत्रीपुरा में शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव हो गया। एक पक्ष ने रोड पर खड़ी गाडिय़ां पलटा दीं। कुछ गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर कांच फोड़ दिए।

बच्चों के पटाखा फोडऩे को लेकर विवाद हुआ है। गैरेज पर खड़े कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसके बाद भीड़ बढ़ती चली गई। घटना थाने से सिर्फ 100 मीटर दूर की है। एडिशनल डीसीपी और दूसरे थानों से पुलिस फोर्स ने पहुंचकर हालात संभाले। विधायक मालिनी गौड़ के बेटे हिंदू रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़, हिंदूवादी संगठनों के लोग छत्रीपुरा थाने पहुंचे। सभी विवाद करने वाले दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

Advertisement

मौके पर मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल बुलाया गया। डीसीपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि इलाके में पूरी तरह शांति है। जिस भी पक्ष की गलती होगी, कार्रवाई करेंगे। पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में इंदौर में उन लोगों को उसी स्थान पर पटाखे जलाने का अवसर दिया गया, जिन्हें पटाखे जलाने से रोका गया था। सीएम ने कहा, प्रदेश में सभी धर्मों का पूर्ण सम्मान है। हर नागरिक को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।

सीएम बोले- किसी को पटाखे जलाने से नहीं रोका जा सकता
इंदौर में हुए हंगामे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, ऐसी जानकारी मिली है कि बच्चों और लोगों को पटाखे जलाने से रोका गया। यह अनुचित है। किसी को पटाखे जलाने से नहीं रोका जा सकता। ऐसे उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Advertisement

Related Articles