राहुल और खडग़े समेत कई नेता शामिल
इंदौर। संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस सोमवार कोमहू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली का आयोजन कर रही है। रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। सांसद प्रियंका गांधी का आना कैंसिल हो गया है।
सभा के लिए दो बड़े मंच बनाए गए हैं। पहले मंच पर 200 लोग बैठेंगे। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी सहित 95 लोग और एआईसीसी के पदाधिकारी होंगे। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष इसी मंच पर बैठेंगे। उज्जैन से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी महू गए हैं।