Saturday, June 10, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीवॉट्सएप चैलेंज के जरिए देश हुआ एकजुट

वॉट्सएप चैलेंज के जरिए देश हुआ एकजुट

फिर मुस्कुराएगा इंडिया फिर जीत जाएगा इंडिया

उज्जैन:कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशभर की वुमन्स एकजुटता का परिचय दे रही हैं। जिनके द्वारा सोशल मीडिया पर नए-नए चैलेंज एक्सेप्ट किए जा रहे हैं। जहां साड़ी चैलेंज से लेकर पसंदीदा कलर ड्रेसस खूब चर्चा में रहा।

वहीं लॉकडाउन 4.0 में नया स्माइल फेस चैलेंज फिर मुस्कुराएगा इंडिया…फिर जीत जाएगा इंडिया वॉट्सएप स्टेटस पर वायरल हो रहा है। इसमें कोरोना से लोगों के डर को दूर करने के लिए एक फोटो रिलीज की जा रहा है।

अक्षरविश्व शेयर कर रहा है आपके साथ उन वुमन्स की कुछ ऐसी फोटोज जिन्होंने चैलेंज एक्सेप्ट कर कोरोना के खिलाफ एक नई पॉजीटिव सोच, नई एनर्जी के साथ लोगों को दिया कोरोना से लडऩे का संदेश। फिर मुस्कुराएगा इंडिया….फिर जीत जाएगा इंडिया। यदि आप भी कोविड-19 को हराने के फिर मुस्कुराएगा इंडिया चैलेंज में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो हमें शेयर करें आपकी एक प्यारी सी स्माइल के साथ फोटो, इस नंबर 9098602525 पर बेस्ट फोटोज को आप देख सकेंगे अक्षरविश्व और avnews पर।

Aarti Bhardwaj

आरती भारद्वाज (उज्जैन)

Khushi 1

खुशी शेरे (उज्जैन)

Deepti Jain

दीप्ति जैन (उज्जैन)

Anju Surana Nagda

अंजू सुराणा (नागदा)

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!