अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: भाजपा ग्रामीण शिवाजी मंडल पानबिहार की बैठक सारीबारी हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई। अध्यक्षता नारायणसिंह बोरमुंडला ने की।
विशेष अतिथि भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय, जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, गुजरात से आए प्रभारी बाबूलाल जाधव, विधानसभा प्रभारी रामसिंह जादौन, जिला पंचायत सदस्य अमरसिंह, महेंद्र भटनागर, जीतू धाकड़, मंडल मंत्री सुमेरसिंह, रघुरामसिंह, जनपद अध्यक्ष ईश्वरसिंह कराड़ा, भंवरसिंह पटेल, राधेश्याम पांचाल, करणसिंह पटेल, बद्रीलाल भटोल, भंवरसिंह, महामंत्री रमेश पायलेट, भंवरसिंह, पप्पू यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन रमेश पायलेट ने किया। आभार गोरधनसिंह डोडिया ने माना।