Advertisement

आपके बाल लंबे, शाइनी व मजबूत बनेंगे, अपनाएं ये टिप्स

लंबे, घने और मजबूत बाल तो हर कोई पाना चाहता है। इसके लिए लड़के-लड़कियां कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का सहारा भी लेते हैं लेकिन जरूरी नहीं की यह ट्रीटमेंट हर किसी को सूट करें। वहीं कई बार इसके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर अपनी इस समस्या को दूर कर सकते हैं। जी हां, आज हम आपको एलोवेरा का इस्तेमाल करना बताएंगे जिससे महीनेभर में ही आपके बाल लंबे, शाइनी व मजबूत बनेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नारियल तेल के साथ एलोवेरा

सामग्री

Advertisement

एलोवेरा जेल- 1 चम्मच

नारियल का तेल- डेढ़  चम्मच

Advertisement

बनाने व लगाने का तरीका

. इसके लिए एक कटोरी में दोनों चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें।

. इसे अपने स्कैल्प अच्छे से लगाएं।

. 30 मिनट के बाद बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो लें।

कैस्टल ऑयल

सामग्री 

एलोवेरा जेल-  2 चम्मच

कैस्टर ऑयल- 2 चम्मच

विटामिन ई कैप्सूल ऑयल – 3

बनाने व लगाने का तरीका

. एक कटोरी में तीनों चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें।

. इसे स्कैल्प पर लगाकर अच्छे से मालिश करें।

. 20 मिनट बाद बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो लें।

यदि आपके बाल बहुत झड़ रहे हों, तो आप एलोवेरा को प्याज़ के साथ मिलाकर भी आज़मा सकती हैं. यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाने का कारगर नुस्ख़ा है. प्याज़ को पीसकर उसका रस निकाल लें. इसमें एलोवेरो मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करें. आधे से एक घंटे बाद बाल बिल्कुल सौम्य शैम्पू से धो लें. कंडिशन करना न भूलें.

यदि आप बाल धोने के दो घंटे पहले जेल नहीं लगा पाती हैं, तो नारियल तेल की बोतल में एक चौथाई एलोवेरा जेल मिलाकर रख दें. और रात को सोते समय यह तेल लगाकर सो जाएं. इससे भी बालों का झड़ना कम होता है.

Related Articles