इंटरनेशनल पीस पोस्टर प्रतियोगिता

उज्जैन। लायंस क्लब गोल्ड क्वीन द्वारा पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन लायंस हॉल फ्रीगंज में किया गया। प्रतियोगिता में शहर के बच्चों ने हिस्सा लिया। anydesk crack autodesk revit crack auto ftp manager crack
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के मन की कल्पनाओं को चित्रों के माध्यम से कागज पर उकेरना था जिससे उनके मन में सृजनात्मक विचारों का निर्माण हो सके। कार्यक्रम संयोजक निकिता जैन के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन शैलेष सोनी और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संजय सक्सेना थे।
अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष मोनिका सेठी और वर्तमान अध्यक्ष संगीता सक्सेना के द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। शालिनी जैन, निशा गांधी, रजनी खंडेलवाल, रूबी जैन, अर्चना खंडेलवाल, रुचि कटारे आदि उपस्थित थे। adobe photoshop lightroom crack









