मध्यप्रदेश गान से जिला कुष्ठ कार्यालय में कार्य की शुरूआत

उज्जैन। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को जिला कुष्ठ कार्यालय में मध्य प्रदेश गान के साथ कार्य की शुरुआत की गई। स्वास्थ्य विभागीय समिति मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एमआर मंसूरी के अनुसार इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. एसके अखंड ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की बधाई दी। हेल्थ एज्यूकेटर नारायण अकेला, एनएमए डीएस परमार, सीएस मालवी, अंशुल चौधरी आदि उपस्थित थे। audials one crack anydesk crack ashampoo burning studio crack how does google analytics work
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
Advertisement









