Advertisement

पुत्र वियोग में पिता ने जहर खाकर दी जान

उज्जैन। कुछ सालों पहले तालाब में डूबने से हुई पुत्र की मौत के गम में पिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वीरेन्द्र सिंह पिता चंदनसिंह 54 वर्ष निवासी दताना नरवर ने दो दिन पहले जहर खाया था जिसकी बीती रात उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

भतीजे आशीष पंवार ने बताया कि वीरेन्द्र सिंह के बेटे आकाश बैस की 4 वर्ष पहले तालाब में डूबने से मृत्यु हुई थी। तभी से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अत्यधिक शराब पीते थे। दो दिन पहले इसी के चलते उन्होंने जहर खा लिया था।

डम्पर में सो रहे ड्रायवर का मोबाइल चोरी

Advertisement

उज्जैन। गोलू मेहरा महाकाल प्रोजेक्ट में लगे डम्पर पर ड्रायवरी करता है। गोलू ने बताया कि रात्रि में डम्पर चलाने के बाद सुबह शिप्रा ढाबे के सामने डम्पर खडा कर उसमें सो गया था तभी अज्ञात बदमाश उसका मोबाइल चोरी कर ले गया।

मामूली विवाद में मारपीट

Advertisement

उज्जैन। तराना थाना पुलिस के अनुसार ग्राम दुबड़ा गुर्जर निवासी फूलसिंह पिता जगन्नाथ गुर्जर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। खेत से विद्युत मोटर के तार काटने की बात को लेकर विवाद हुआ था।

सांप काटने से महिला की मौत

उज्जैन। बाउंड्री की दीवार पर सूख रहे कम्बल को उठाने पहुंची महिला को सांप ने काट लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। रीनाबाई पति कमलसिंह 30 वर्ष निवासी सरवनिया जिला धार कल दोपहर में बाउंड्री पर सूख रहा कम्बल उठाने पहुंची थी जिसके नीचे सांप बैठा था। कम्बल उठाते ही रीना को सांप ने काट लिया। परिजन उसे लेकर अस्पताल गये। यहां महिला को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Related Articles