Advertisement

पंचायत सचिव की लाश मिली

पंचायत सचिव की लाश मिली

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। आगर रोड पर जैथल के समीप पंचायत सचिव सरदारसिंह 50 साल निवासी निपानिया गोयल की लाश मिली। घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एक सूअर भी मृत मिला। सचिव की बाइक सूअर से टकरा गई, इससे हादसा होना सामने आया। मर्ग कायम किया है।

दरगाह पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाया

Advertisement

उज्जैन।शिप्रा नदी किनारे राम घाट पर मौलाना मौज दरगाह परिसर में अवैध निर्माण के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद कलेक्टर ने बताया कि वायरल वीडियो दो वर्ष पुराना है इसके बाद भी वहां चल रहे कार्य पर रोक लगा दी गई है।

निर्माणाधीन मकान से गिरने पर मौत

Advertisement

उज्जैन। आगर रोड पर नरेश जिनिंग भूमि के सामने मणि पार्क कॉलोनी में शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर विनोद के 10 वर्षीय पुत्र नील की मौत हो गई। बालक खेलते हुए छत पर चढ़ा था और संतुलन बिगडऩे से नीचे गिरा, जिससे मौके पर मौत हो गई। चिमनगंज थाना ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Related Articles