Advertisement

तपोधाम कॉलोनी में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा

उज्जैन। तपोभूमि जैन मंदिर इन्दौर रोड उज्जैन के समीप स्थित तपोधाम कॉलोनी में श्री सांब सदाशिव मन्दिर में श्री शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना का कार्यक्रम 6 मार्च से शिव रात्रि 8 मार्च तक रखा गया है। श्री मौन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानन्द गिरि महाराज की उपस्थिति में विद्वान आचार्य वैभव गुरु एवं अन्य आचार्य द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्य विधि विधान से कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस नवीन कॉलोनी में निवास करने वाले परिवारजनों में श्री साम्ब सदाशिव, श्री गणेश, श्री षडानन एवं श्री हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा के बहु प्रतीक्षित कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अती प्रसन्नता व्याप्त है।

कॉलोनी में निवासरत परिवारों के अलावा अनेक प्लॉट धारक तथा कॉलोनाइजर परमजीत राजू भाई तथा हबलानी निवासी इन्दौर द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। कॉलोनी में निवासरत डॉ. आर. पी. तिवारी, विनोद शर्मा, सुनील लश्करी, प्रदीप गौतम, धर्मेन्द्र परमार, आलोक सिंघल, विजय चौधरी तथा अनमोल ठाकुर द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी है।

Advertisement

Related Articles