Advertisement

लायंस क्लब : सेवा गतिविधि में दो परिवार को दिया स्थाई रोजगार

उज्जैन। लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 जी2 क्लब होली सिटी की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा एमजेएफ लायन जीपीएस जोहर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। झोन चेयरपर्सन लायन दीपक राजवानी ने बताया कि क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन भारत जैन ने संचालन के लिए लायन सुशील पोरवाल को अधिकृत किया एवं सर्वप्रथम ध्वज वंदना का वाचन लायन राधा सराफ ने किया। पश्चात अध्यक्ष उद्बोधन अजीत कटिहार ने दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वर्ष भर की गई गतिविधियों का वाचन सचिव सुनील चपलोद ने किया। कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ एसवीडीजी लायन प्रवीण वशिष्ठ ने क्लब की प्रगति के बारे में जानकारी दी। होली सिटी क्लब द्वारा दो परिवारों को स्थाई रोजगार दिया गया। कार्यक्रम में लायन मनीष शाह, लायन पूनम जोहार, लायन रेणु वशिष्ठ, रीजन चेयर पर्सन लायन श्रीकांत वेश्म्पायन, गिरीश जायसवाल, महेश मालवीय, अजय ग्रेवाल, राकेश शर्मा, राधा चौहान, पारुल राजेंद्र शाह, पंकज खंडेलवाल, वत्सला राजशेखर शर्मा, नरेंद्र खंडेलवाल आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles