Advertisement

एक्‍टर Manoj Bajpayee ने 9 करोड़ में बेचा अपना आलीशान घर

बॉलीवुड के दमदार और दिग्‍गज एक्‍टर मनोज बाजपेयी को बीते दिनों ‘गुलमोहर’ के लिए नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड (स्‍पेशल मेंशन) मिला है। वह 100 फिल्‍में कर चुके हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उनकी 100वीं फिल्‍म ‘भैया जी’ पिछले दिनों रिलीज हुई थी। वह इसके प्रोड्यूसर भी थे। हालांकि, यह बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही। 55 साल के एक्‍टर के पास मुंबई में कई प्रॉपर्टीज हैं। खबर है कि उन्‍होंने इनमें से एक को बेच दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज बाजपेयी ने अपना आलीशान अपार्टमेंट 9 करोड़ रुपये में बेच दिया है। यह घर उन्‍होंने साल 2013 में अपनी पत्नी शबाना बाजपेयी के साथ खरीदा था।

बताया जाता है कि 2013 में इस अपार्टमेंट की कीमत 6.4 करोड़ रुपये थी। ऐसे में 11 साल बाद इसे 9 करोड़ रुपये में बेचकर एक्‍टर ने 2.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्‍टर ने तब 54 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी देकर यह घर खरीदा था।

Advertisement

इस घर की रजिस्‍ट्री इसी साल अगस्त महीने में हुई थी।मनोज बाजपेयी का यह घर मुंबई के मिनर्वा में स्थित है। यहां महालक्ष्मी टावर में मौजूद इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1247 स्‍क्‍वायर फीट है। मनोज बाजपेयी फिलहाल, अपनी पत्नी और बेटी के साथ अंधेरी के लोखंडवाला में रहते हैं। वह पिछले कुछ साल से वहां रह रहे हैं। ऐसे में अनुमान यही है कि एक्‍टर ने 2013 में महालक्ष्मी टावर में यह अपार्टमेंट संपत्ति निवेश के लिए ही खरीदी थी।

Advertisement

Related Articles