हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में शहरवासी उठाएंगे अपनी आवाज

By AV News

बांग्लादेश के खिलाफ जन आक्रोश रैली कल सामाजिक न्याय परिसर से होगी शुरू

संत सत्कार समिति एवं सर्व हिंदू समाज सौंपेंगा ज्ञापन

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में उज्जैन में जन आक्रोश रैली आयोजित की गई है। संत सत्कार समिति के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी ने बताया है कि यह रैली 4 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे सामाजिक न्याय परिसर से शुरू होगी। रैली संत सत्कार समिति एवं सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजित की जा रही है। रैली में शामिल होकर हम अपने अधिकारों के लिए एकजुट हों और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अपनी आवाज उठाएं। हिंदुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंसा, लूटपाट, अनाचार व आगजनी की घटनाए हो रही हैं, इसे लेकर आक्रोश व्याप्त है। संत सत्कार समिति एवं सर्व हिंदू समाज द्वारा भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

सनातनी सेना ने प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर रैली में शामिल होने का आह्वान किया
सनातनी सेना ने शहर के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर लोगों से रैली में सम्मिलित होने का आव्हान किया। सेना के प्रमुख शैलेंद्र यादव और नीलेश कोशिशा ने बताया कि बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के अनुसार 4 से 20 अगस्त के बीच अल्पसंख्यकों पर हमलों की 2,010 घटनाएं हुईं। इसके अलावा 69 पूजा स्थलों (मुख्य रूप से हिंदू मंदिरों) पर हमला किया गया, तोडफ़ोड़ की गई और आग लगा दी गई। रैली में शामिल होने की अपील करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से राजेश सोलंकी, शुभम गेहलोत, पवन गेहलोत, ललित गेहलोत, शुभम तंवर आदि शामिल रहे।

राठौर समाज भागीदारी करेगा
बांग्लादेश के प्रताडि़त हिन्दुओं के समर्थन में एवं बांग्लादेश सरकार के विरोध में उज्जैन में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। गोपाल राठौर ने बताया कि सर्व हिंदू समाज के आव्हान पर यह रैली 4 दिसंबर को दोपहर 3 बजे सामाजिक न्याय परिसर, आगर रोड से शुरू होगी जो कि शहीद पार्क पर समाप्त होगी। रैली में उज्जैन के सर्व हिन्दू समाज के साथ राठौर समाज के लोग भी सहभागिता करेंगे। रैली के दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जाएगा और प्रताडि़त हिन्दुओं के समर्थन में आवाज उठाई जाएगी।

Share This Article