Yamaha RX 100 बाइक इंजन डिटेल्स
मार्केट में Launch हुई Yamaha RX 100 बाइक, New एडिसन से करेंगी बाजार का रुख अपने तरफ, देखे कीमत यामाहा आरएक्स100 में 98 सीसी का 2-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन लगा था, जो कि 11 पीएस की पावर और 10.39 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता था। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा था और 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की टॉप स्पीड थी। आरएक्स100 की माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर की है।
Yamaha RX 100 बाइक फीचर्स डिटेल्स
यामाहा आरएक्स 100 की जल्द ही लॉन्चिंग की जा सकती है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. इस बाइक में दमदार फीचर्स शामिल किए जाएंगे, जिसकी खरीदारी कर सकते हैं. आरएक्स 100 बाइक में डिजिटल इस्ट्रमेंट, क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, हेडलाइक एलईडी टेल, एलईडी हेडलाइट जैसे कई बेहतरीन स्पेशिफिकेशंस जोड़े गए
इसे भी पढ़े :-मार्केट में Luxury लुक और फीचर्स के साथ Under बजट में Launch हुई 32kmpl माइलेज देने वाली Maruti Suzuki Omni कार
मार्केट में Launch हुई Yamaha RX 100 बाइक, New एडिसन से करेंगी बाजार का रुख अपने तरफ, देखे कीमत
Yamaha RX 100 बाइक डिजाइन डिटेल्स
New Yamaha RX 100 के इस पावरफुल बाइक पर हमें सिर्फ दमदार इंजन ही नहीं बल्कि पुराने RX 100 के तुलना में काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिल सकता है। New RX 100 के इस बाइक पर हमें रेट्रो स्टाइलिश लुक में स्टाइलिश LED हैडलाइट, टेललाइट, और साथ ही काफी बढ़ा सा फ्यूल टैंक भी देखने को मिल सकता है। इसी के साथ इस बाइक में कई कलर विकल्प भी देखने को मिल सकता है।
Yamaha RX 100 बाइक कीमत डिटेल्स
अब इस यामाहा आरएक्स 100 के नए वर्जन की कीमत की बात करे तो कंपनी ने अभी इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है की ये बाइक मार्केट में 1 लाख से लेकर 1.20 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लांच कर सकती है। बाकि की जानकारी आपको इसके लांच होने के बाद ही पता चलेगी जब तक आपको इस बाइक का इंतजार करना होगा।