Advertisement

अटल उद्यान पर मनाया योग दिवस

उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस परकोठी रोड स्थित अटल पार्क में योग दिवस मनाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उषा छजलानी ने बताया कि अटल पार्क में शहर के योग प्रेमियों और नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग कक्षा प्रारंभ की है। छजलानी ने कहा इस आयोजन का उद्देश्य समाज में योग के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। इस अवसर पर बिटिया जोशी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। योग गुरु डॉ. रामेश्वर परमार, योग प्रशिक्षक पायल खेमानी, ममता उपाध्याय, पुष्कर बाहेती, मिलिंद तैलंग आदि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर गजेंद्र जैन, वंदना पाराशर, नीरज शुक्ला, रवि चौबे, अनीता उत्तमानी, सरिता बाहेती, संध्या तैलंग आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन एडवोकेट शैलेंद्र जायसवाल ने किया। आभार संजय लड्ढा ने माना।

Advertisement

Related Articles