Advertisement

सीआईसीएएसए उज्जैन ब्रांच की नई टीम का गठन

उज्जैन। सीआईसीएएसए (सेट्रल इंडिया चार्टेड अकाउंटेट्स स्टूडेंट एसोसिएशन) की उज्जैन ब्रांच चुनाव हुए, जिनमें नई कार्यकारिणी गठित की गई। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों में मानव भावसार उपाध्यक्ष, देवांशी खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, आशुतोष तिवारी सचिव चुने गए। यश जोशी, पल्लवी प्रजापत, अग्रेश गर्ग समिति सदस्य बनाए गए हैं। उज्जैन ब्रांच चेयरमैन सीए रितेश तलरेजा ने बताया कि सीआईसीएएसए समिति, छात्रों से जुड़ी शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन ब्रांच और सीआईसीएएसए चेयरमैन के मार्गदर्शन में करती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

10 तक मनाया जाएगा बॉन एंड जॉइंट वीक
उज्जैन। शरीर की अस्थियों एवं मांसपेशियों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से देश की शीर्ष संस्था इंडियन अर्थापेडिक एसोसिएशन देशभर में 3 से 10 अगस्त तक बॉन एण्ड जॉइंट वीक मनाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को उज्जैन ऑर्थोपेडिक सोसायटी के सदस्यों ने विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र भटनागर, सचिव डॉ. महेश मरमट, डॉ. अजय खरे, डॉ. राजवीर बग्गा, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. अजय मंडलोई, डॉ. आयुष भटनागर एवं डॉ. जुही भटनागर, वृक्षमित्र संस्था के अजय भातखण्डे आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles