Advertisement

श्री केसरियानाथ माणिभद्र जैन तीर्थधाम भैरवगढ़ में चौदह स्वप्नों की मधुर बोली का विशेष वाचन होगा

पर्युषण पर्व : कल होगा जन्मवाचन समारोह

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। श्वेतांबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व चल रहे हैं। जिसके तहत कल २४ अगस्त को मंदिरों में जन्मवाचन समारोह होंगे। भेरुगढ़ स्थित श्री केसरियानाथ माणिभद्र यक्षराज जैन तीर्थधाम में रविवार 24 अगस्त को मंगलमय जन्म वाचन आचार्यश्री अशोकसागर सुरिश्वरजी के सानिध्य में सुबह 9 बजे से आरंभ होगा। श्री आदेश्वर -चन्दप्रभुजी ट्रस्ट नयापुरा के मीडिया प्रमुख विकास कोठारी व प्रदीप दख ने बताया कि जन्म वाचन पर चौदह स्वप्नों की मधुर और प्रभावशाली बोली का विशेष वाचन होगा। माता त्रिशला जी ने भगवान महावीर के जन्म से पूर्व यह 14 पवित्र स्वप्न देखे थे, जो उनके महान पुरुषत्व व लोककल्याणकारी जीवन का प्रतीक माने जाते हैं। जन्म वाचन के पश्चात् श्री संघ के स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा। स्वामी वात्सल्य मुख्य लाभार्थी प्रकाशचन्द्र रौनक कुमार आच्छा परिवार उज्जैन एवं कुशलकुमार-भरतकुमार जैन परिवार बासवाड़ा व मुंबई परिवार हैं।

जन्म वाचन की प्रभावना का लाभ स्व. श्रीमती राजी बाई हीरालाल जी की स्मृति में रविंद्रकुमार प्रकाशचंद्र, हर्षकुमार डागा कालुहेड़ा वाले परिवार ने लिया है। पर्युषण पर्व के दौरान यहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं।
आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वर जी, आचार्य श्री सागरचन्दसागरसूरि जी आचार्य श्री सौम्यचंदसागरसूरि जी, आचार्य श्री विवेकचंदसागरसूरि जी के सानिध्य में प्रवर्तक श्री धैर्यचंदसागर जी अपने धैर्यपूर्ण प्रवचनों से जीवन की कठिनाइयों को सहज बनाने का मार्ग दिखाते हैं। मुनिवर डॉ. वैराग्यचंदसागर जी ने प्रवचन में वैराग्य, आत्मचिंतन और आत्मशुद्धि का सन्देश दिया। उन्होंने कहाकि वैराग्य ही सच्चे सुख और मोक्ष की कुंजी है।

Advertisement

नवकार जाप के साथ पारस इकतीसा-भक्तांबर स्त्रोत हुआ
जैन यूनिटी फोरम ने नवकार आराधना में बांटे चांदी के सिक्के
उज्जैन। जैन यूनिटी फोरम द्वारा अवंति पाश्र्वनाथ दादा के दरबार में चल रही नौ दिवसीय नवकार आराधना में 22 अगस्त को चांदी के सिक्के बांटे गए। सैकड़ों आराधकों ने नवकार जाप के साथ पारस इकतीसा, भक्तांबर स्त्रोत, चेत्यवंदन सहित धार्मिक गतिविधियां की।
ग्रुप संयोजक अंजू सुराणा ने बताया कि बंपर और नौ उपहार के लाभार्थी महेंद्र आशा सेठिया द्वारा औजरिया संग पर्स, मनोज अंजलि कोचर द्वारा चांदी के सिक्के, नौ गिफ्ट के लाभार्थी मनोज सीमा दुग्गड़, चांदी के सिक्के प्रभावना विनोद कुमार नाहर द्वारा, मंडल के उपहार के लाभार्थी मनोज अंजू ऐश्वर्य माधुर्य सुराणा रहे।

शुक्रवार को बंपर ड्रॉ औजरिया सोनल जैन को मिला। लक्की ड्रॉ डिजिटल तकनीक द्वारा धर्मेंद्र जैन ने आराधकों से निकलवाए। आकर्षण वर्धमान स्थानक बहु मंडल नमकमंडी रहा। मंडलों का बहुमान अवंति पाश्र्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट द्वारा किया गया। रमेश चोपड़ा, महेश मधु घूघरिया, प्रमोद पटवा, अनिल तारा जैन, संतोष तारा सालेचा, जिनेश सराफ, अंकित अमीषा जैन, राजेश अनीता सोनी, धर्मेंद्र साधना जैन, ईशा सोनल जैन, अशोक दर्डा, नितेश जया नाहटा, प्रदीप किरण नाहटा, जुली गोलेछा, नवीन शीतल कोठारी, ललित मनीषा कोठारी, पीयूष ज्योति चोरडिय़ा, संतोष कोठारी, अमित बाठिया, देवेंद्र ज्योति बम, जय जैन, अवि नाहटा उपस्थित रहे। दी। अंजू मनोज सुराणा के अनुसार शनिवार को दो बंपर उपहार आराधकों को दिए जाएंगे।

Advertisement

शीतलनाथ जैन मंदिर पर जन्मवाचन चांदी के स्वप्न की बोली 24 को
उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित श्री शीतलनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर प्रांगण में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन भगवान की अंगरचना नित नए रूप में अंगरचनाकारों द्वारा की जा रही है। 24 अगस्त रविवार सुबह 10:30 बजे मंदिर प्रांगण में प्रभु का जन्मवाचन समारोह होगा। 14 सपना जी व पालनाजी आदि की बोलियां लगाकर व भगवान के द्वार पर केशरिया छापे लगाए जाएंगे। श्री शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर सेवा समिति कि रीटा बेन शाह के अनुसार मंदिर पर नियमित रूप से संध्या में भव्य आरती हो रही है।

Related Articles