Advertisement

करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेडिशनल आउटफिट्स

भारत में करवा चौथ का त्योहार के बड़ी मान्यता है. इस त्योहार में शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं. लेकिन इस स्पेशल त्योहार महिलाएं फैशन और स्टाइल में किसी से कम नहीं दिखना चाहती हैं. आउटफिट के साथ-साथ मैचिंग एक्सेसरीज लुक को और ज्यादा निखार देती है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

लाल साड़ी
लाल रंग करवा चौथ का प्रतीक है, और एक भव्य लाल साड़ी हर महिला के वार्डरोब में होनी चाहिए, आप रेशमी या जर्जेट साड़ी चुन सकती हैं, जिन पर बारीक कढ़ाई या ज़री का काम हो, इस साड़ी के साथ भारी झुमके और बिंदिया पहनकर आप पारंपरिक लुक को पूरा कर सकती हैं, लाल रंग आपकी सुंदरता को और बढ़ाएगा और इस पर्व के जश्न में चार चांद लगा देगा.

लहंगा चोली

Advertisement

लहंगा चोली एक क्लासिक ऑप्शन है. इसमें एक लंबी स्कर्ट (लहंगा) को एक फिटेड ब्लाउज (चोली) के साथ जोड़ा जाता है और दुपट्टे के साथ मैच किया जाता है. लाल, मैरून या रॉयल ब्लू कलर्स में लहंगा सेट चुन सकती हैं. इसमें आप ज़रदोज़ी या मिरर वर्क वाला लहंगा खरीद सकती हैं.

साड़ी

Advertisement

साड़ी हमेशा से ट्रेडिशनल आउटफिट का सबसे परफेक्ट ऑप्शन है. करवा चौथ के लिए सिल्क या जॉर्जेट जैसे रिच फैब्रिक चुनें. इसमें ट्रेडिशनल प्रिंट को चुन सकती हैं.सोने की ज़री वर्क के साथ डार्क पर्पल रंग की सिल्क साड़ी मैचिंग ब्लाउज के साथ काफी एलिगेंट और ग्रेसफुल लगेगी.

अनारकली सूट

अनारकली सूट में लंबी कुर्ती होती है, जिसे अक्सर चूड़ीदार या पलाज़ो पैंट के साथ पहना जाता है. स्टाइल स्टेटमेंट के लिए हैवी एम्ब्रॉयडरी या सेक्विन से सजे सूट देखें. लंबे इयररिंग और चूड़ियां पूरे लुक को निखार सकती हैं. आप रेड एम्ब्रॉयडरी वाला बेज अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं.

शरारा

शरारा में वाइड पैंट होती है जिसे शॉर्ट कुर्ता या टॉप के साथ पहना जाता है. आजकल शरारा का भी काफी ट्रेंड देखने को मिल रहा है. शरारा में चमकीले रंग और बोल्ड पैटर्न अच्छे लगते हैं. दुपट्टे के साथ लेयरिंग करने से इसकी खूबसूरती बढ़ सकती है. करवा चौथ पर ये लुक भी ट्राई कर सकती हैं.

पलाज़ो सूट

ट्रेडिशनल आउटफिट का मॉडर्न लुक वाइड पलाज़ो को लंबे ट्यूनिक (कुर्ता) के साथ मैच किया जाता है. कंफर्ट के हिसाब से आप लाइट आउटफिट चुन सकती हैं. इसे आप स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ मैच करें. इंट्रिकेटलेस डिटेलिंग वाला पेस्टल रंग का पलाज़ो सूट करवा चौथ के लिए परफेक्ट रहेगा.

Related Articles