Advertisement

पुलिसकर्मी को पीटा

उज्जैन। डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक के साथ महिदपुर के नजदीक डेलची गांव में मारपीट हुई। आरक्षक को चरक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। मारपीट करने वाले कौन है और पुलिसकर्मी वहां तक कैसे पहुंचा यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है। मारपीट की यह घटना आरक्षक बबलू पिता रामानंद रायपुरिया के साथ हुई है। आरक्षक बबलू एडिशनल एसपी बंगले पर ड्यूटी करता है। सोमवार शाम वह बाइक से घर से जावरा जाने का कहकर निकला था। डेलची के पास रात 10 बजे वह घायल मिला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दो लोगों की लड़ाई में तीसरे की हो गई पिटाई
उज्जैन। चिंतामण थाना क्षेत्र के आकासोदा में एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने पीट दिया। उसका दोष सिर्फ इतना था कि दो लोगों के विवाद में वह समझाइश देने पहुंच गया था। मारपीट की यह घटना आकासोदा के दशरथ पिता रतनलाल धामेचा के साथ हुई है। सोमवार शाम गांव में ही उस पर बबलू, राकेश, सीताराम, नागेश्वर, राजाराम और हरिसिंह ने हमला कर दिया। सभी चंदूखेड़ी के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक दशरथ के चचेरे भाई विनोद का आरोपियों के साथ कुछ विवाद था। सभी लोग विनोद के साथ झगडऩे उसके गांव गए थे, यहां दशरथ इन्हें समझाने आया तो उसे ही पीट दिया।

 

Advertisement

Related Articles