भाजपा नेता नरेंद्र सिंह सलूजा ने कहा कि सिंहस्थ जैसे पवित्र आयोजन के मद्देनजर चल रहे विकास कार्यो मेंख़लल डालने का काम कांग्रेस कर रही है। ..उज्जैन में पवित्र सिंहस्थ के आयोजन के मद्देनजर विकास के कई कार्य चल रहे है..साधु – संत – धर्मालु सभी इन विकास कार्यो से खुश है लेकिन कांग्रेस का पेट दुख रहा है।
वह किसानों के नाम पर अपनी दुकानदारी चला रही है।महाँकाल की नगरी को अपनी घृणित राजनीति से बदनाम करने का काम कांग्रेस कर रही है किसान भाई तो सिंहस्थ योजना से ख़ुश हैं लेकिन कांग्रेस उन्हें भड़काने का काम कर रही है। सनातन धर्म के हर आयोजन से इनका पेट दुखता है।
राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह था , तब भी इन्होंने इसी प्रकार रोड अटकाने का प्रयास किया था।महाकाल लोक के निर्माण के बाद पूरे विश्व से , देश भर से लाखो श्रद्धालु उज्जैन आ रहे है , वहाँ की व्यवस्थाओ की , विकास कार्यो की सराहना कर रहे है.बस कांग्रेस को ये ही हज़म नहीं हो रहा है।समय – समय पर कांग्रेस उज्जैन को बदनाम करने का प्रयास करती है।सनातन विरोधी , हरल्ली कांग्रेस का यह घृणित चेहरा जनता देख रही है , वो कांग्रेस को इसका जवाब जरूर देगी सलूजा ने कहा महाकाल की पवित्र नगरी की छवि बिगाड़ने का कांग्रेस का कुत्सित प्रयास कभी सफल नहीं होगा।