उज्जैन। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पर इसी कॉलेज की महिला डॉक्टर द्वारा आरोप लगाये जाने के बाद से वह लापता हो गए थे। बीती रात महाकाल थाना पुलिस ने उन्हें शिप्रा नदी के छोटे पुल से तलाश किया और इंदौर पुलिस के सुपुर्द किया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि रात करीब 10-11 बजे के बीच इंदौर के संयोगितागंज थाने से सूचना मिली थी कि उनके थाना क्षेत्र से लापता डॉ. हेमंत गिरवाल के मोबाइल की लोकेशन शिप्रा नदी के रामघाट के पास मिल रही है।
इस पर महाकाल थाने की टीम द्वारा शिप्रा नदी के घाटों पर डॉ. गिरवाल की तलाश शुरू की और छोटे पुल से उन्हें लेकर थाने आए। पुलिस ने बताया कि डॉ. गिरवाल के मिलने की सूचना तत्काल इंदौर पुलिस को दी और देर रात उनके सुपुर्द किया गया। डॉ. हेमंत गिरवाल पर महिला डॉक्टर द्वारा आरोप लगाए गए थे जिसकी जांच 5 सदस्यीय पैनल द्वारा की जा रही है।