स्पाई सीरीज ‘Special Ops Season 2’ का टीजर रिलीज

नीरज पांडे की पॉपुलर स्पाई सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ का दूसरा सीजन वापसी करने वाला है। गुरुवार को इस सीरीज का टीजर रिलीज किया गया। केके मेनन एक बार फिर से हिम्मत सिंह का रोल इस सीरीज में निभाएंगे। हिम्मत सिंह की टीम में भी पुराने लोग ही नजर आएंगे, जो इंटरनेशनल लेवल पर फैल चुके आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे। इस बार सीरीज में प्रकाश राज की एंट्री भी हुई। उन्हें टीजर में देखकर विलेन वाली फीलिंग आती है लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि उनका किरदार किस तरह का होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ का टीजर जारी किया गया। टीजर में हिम्मत सिंह (केके मेनन) नजर आते हैं, जो वॉर रूम में अपनी टीम के साथ किसी खास मिशन की तैयारी कर रहे हैं। आगे टीजर में करण टैकर, फारुक अली के किरदार आतंकवादियों को मारते हुए दिखते हैं। टीजर में एक्टर प्रकाश राज और ताहिर राज भसीन की भी झलक मिलती है।
इस टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही चंद घंटों में इसे पाच लाख से अधिक व्यूज मिल हैं, वहीं 35 हजार के आसपास लाइक्स मिले हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस टीजर पर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अब जाकर इंतजार खत्म हुआ।’ एक अन्य यूजर ने इस सीरीज के टीजर की तारीफ की। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पांच साल बाद वापसी’। बताते चलें कि ‘स्पेशल ऑप्स’ का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था।