Saturday, December 9, 2023
Homeइंदौर समाचारदशहरे पर इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों से निकले पथ संचलन

दशहरे पर इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों से निकले पथ संचलन

विजयदशमी पर हर साल की तरह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से सुबह पथ संचलन निकाले। 250 से ज्यादा स्थानों से जय घोष और बैंड की स्वर लहरियों के साथ स्वयं सेवक कदम से कदम मिलाते हुए निकले। इस संचलन में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सेवक शामिल हुए।

सुबह 9 बजे डीआरपी लाइन पर स्वयं सेवक एकत्र हुए। पहले वे कुछ देर के लिए मैदान में बैठे और फिर कदम ताल करते हुए नगर भ्रमण के लिए निकले। परदेशीपुरा क्षेत्र में भी पथ संचलन में हजारों स्वयं सेवक शामिल हुए।पथ संचलन का स्वागत करने के लिए जगह-जगह मंच भी लगे हुए थे।

इसके अलावा रहवासी भी अपने घरों के सामने फूल लेकर खड़े थे। ज्यादतर पथ संचलन सुबह 8 से 9 बजे के बीच निकले। पथ संचलन निकलने से पहले आगे चल रहे पुलिस जवान ट्रैफिक रोक रहे थे। स्वयं सेवक पूरे अनुशासन के साथ तीन तीन की लाइन में पूरे एक साथ कदम ताल करते हुए निकले।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर