उज्जैन:नरसिंह घाट पर शिप्रा नदी में डूबने से युवक की मौत

12 दोस्तों के साथ शुक्रवार दोपहर मैं गया था नदी में नहाने

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन:नीरज उर्फ चिंटू पिता नरेंद्र 20 वर्ष निवासी कुशलपुरा शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे बाढ़ अपने दोस्त देवराज मोहित कुमार तुषार पाटील नरेश पाटिल गौतम ,दीपक, सत्यम ,अभिषेक, हर्ष सहित एक दर्जन दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए नरसिंग घाट पहुंचा था यहां सभी दोस्त नदी में नहा रहे थे साथ ही मोबाइल से फोटो भी खींच रहे थे ।

करीब 2 घंटे नदी में नहाने के बाद कुछ दोस्त पानी से बाहर निकल आए नीरज इस दौरान गहरे पानी में डूब गया उसके दोस्त मोहित पवार ने बताया कि मैंने नीरज को बचाने के लिए पानी से बाहर की ओर धक्का दिया था उसे बाहर लाते समय मैं थक गया तभी नीरज गहरे पानी में डूबा और वापस ऊपर नहीं आया।

advertisement

कुशलपुरा क्षेत्र में रहने वाला युवक अपने 12 दोस्तों के साथ नरसिंह घाट शिप्रा नदी में नहाने पहुंचा था यहां उसने नदी में नहाने के दौरान दोस्तों के साथ मोबाइल से फोटो भी खिंचवाई इसी बीच संतुलन बिगड़ने के कारण युवक गहरे पानी में डूब गया तेरा कौन है 2 घंटे की तलाश के बाद युवक का शव नदी से निकाला महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है.

एकलौता पुत्र था नीरज

advertisement

मृतक के पिता नरेंद्र ने बताया कि नीरज उनका इकलौता पुत्र था और सेल्समैन का काम करता था नीरज को तैरना नहीं आता था उसके साथ गए 12 दोस्तों में से सिर्फ दो युवकों को ही तैरना आता है

Related Articles

close