इंस्टाग्राम से दोस्ती, गुर्जर बनकर जावेद ने किया युवती से दुष्कर्म

इंस्टाग्राम से दोस्ती, गुर्जर बनकर जावेद ने किया युवती से दुष्कर्म
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। लोहार पट्टी क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर बिंदास गर्ल नाम से अकाउंट बनाया जिस पर जावेद ने गुर्जर बनकर दोस्ती की और उसे अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। युवती को जब पता चला कि गुर्जर दूसरे धर्म का है तो वह घर लौट आई और नीलगंगा थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि पिंगलेश्वर हाल मुकाम लोहारपट्टी क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने वर्ष 2021 में सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर बिंदास गर्ल नाम से आईडी बनाई थी।
इस पर जावेद गुर्जर नामक से युवक की फे्रंड रिक्वेस्ट आई। युवती और जावेद गुर्जर के बीच दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद जावेद गुर्जर युवती को उज्जैन से अपने साथ अहमदाबाद ले गया और दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे।
युवती के परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई इसकी जानकारी लगी तो वह जावेद गुर्जर के पास से घर लौट आई लेकिन 24 दिसंबर को युवती के परिजन दूसरी जगह शादी करने लगे तो वह फिर जावेद गुर्जर निवासी रसोली वापी बलसाड़ चली गई।
वहां जावेद गुर्जर को दूसरे धर्म की बातें करते सुना तो उसे पता चला कि जावेद ने गुर्जर बनकर उसके साथ संबंध बनाये और शादी का झांसा दिया था। युवती 4 जनवरी को जावेद को बिना बताये उज्जैन लौट आई और नीलगंगा थाने में उसके खिलाफ धारा 376 के तहतकेस दर्ज कराया।









