इंदौर के कोतवाली इलाके में रहने वाले गौतम पुत्र सुनील कुरील निवासी नार्थ तोड़ा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। एक फूड डिलीवरी बॉय का काम करता था पुलिस ने बताया कि गौतम को उसके दोस्त ने फंदे पर लटके देखा। जब गौतम ने मोबाइल का कॉल रिसीव नहीं किया तो वह देखने घर पहुंचा। यहां जानकारी लगने पर आसपास के रिश्तेदारों ओर अन्य लोगों को सूचना दी।
बताया जाता है कि मां रिश्तेदारों के यहां गमी में शामिल होने देवास गई थी तभी उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। आखिरी बार वह मोबाइल से किसी लड़की से बात कर रहा था। पुलिस सुसाइड नोट और मोबाइल की जांच कर रही है।
परिवार के लोगों ने बताया कि गौतम की मां और उसके नाना-नानी गमी में शामिल होने दो दिन पहले देवास गए थे। वे सभी रविवार को लौटने वाले थे। गौतम के परिवार में दो बहनें है। जिनकी शादी हो चुकी है। वह दो बहनों में इकलौता भाई था। परिवार के मुताबिक वह किसी लड़की से मोबाइल पर बात करता था। आखिरी बार भी उसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मोबाइल जब्त किया गया है।