37 किलो गांजे के साथ पकड़ाए बदमाशों ने रिमांड में बताया खरीदार का नाम

5 किलो गांजे के साथ उन्हेल का सप्लायर भी पकड़ाया,अब तक चार गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। उड़ीसा से ट्रेन में रखकर नागदा में गांजा सप्लाय करने वाले बदमाशों को भाटपचलाना पुलिस की टीम ने गांजे के साथ पकड़ा। रिमाण्ड पर लिया जिन्होंने उन्हेल के एक सप्लायर का नाम बताया। पुलिस ने उसे भी 5 किलो गांजे के साथ पकड़कर एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है।

टीआई सतेन्द्र चौधरी ने बताया कि 30 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल, उड़ीसा में रहने वाले अतुल और आरूफ मिर्धा के साथ नागदा में रहने वाले अभिषेक को 37 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया। उन्होंने उन्हेल में रहने वाले समीर पिता मेहबूब को गांजा सप्लाय करने की बात कबूली। पुलिस टीम ने उसे 5 किलो गांजा कीमत एक लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर लिया।
टीआई चौधरी ने बताया कि अतुल व आरूफ मिर्धा ट्रेन में गांजा रखकर नागदा के अभिषेक को सप्लाय करते थे। अभिषेक इस गांजे को थोक रेट में उन्हेल व आसपास के इलाकों में सप्लाय करता था। समीर भी उसी से गांजा खरीदकर पुडिय़ा के रूप में नशा करने वालों को बेचता था।
अतुल उड़ीसा में 21 किलो गांजे के साथ पहले भी गिरफ्तार हो चुका है जबकि अभिषेक के खिलाफ नागदा थाने में दो एनडीपीएस, 2 मारपीट और 1 अवैध शराब तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं। आरूफ मिर्धा और समीर के रिकार्ड की जांच की जा रही है। चारों बदमाशों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसमें समीर की रिमाण्ड लेकर उससे पूछताछ की जाना है।








