शहर में बदमाशों की हफ्तावसूली का खौफ

एक घर में पत्थर फेंके बाइक में आग लगाई एक युवक को मारे चाकू

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। शहर में बदमाशों द्वारा हफ्तावसूली की मांग पूरी नहीं होने पर चाकूबाजी, घर में पत्थर फेंकने और बाइक में आग लगाने की वारदातें जारी हैं। नीलगंगा और पंवासा थाना पुलिस ने इन्हीं मामलों में चार बदमाशों पर केस दर्ज किया है।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि पंवासा मक्सी रोड निवासी अजय सिंह चौहान पिता जीवन सिंह चौहान रात करीब 12 बजे मक्सीरोड स्थित ढाबे के पास खड़ा था तभी उसके पास नीतीश उर्फ नतू मराठा पिता किशनराव और माइक पिता रामसिंह पहुंचे। बदमाशों ने अजय सिंह से शराब पीने के लिए रुपए की मांग की और रुपए नहीं देने पर चाकू मारकर जान से मारने की धमकी दी।

advertisement

इधर नीलगंगा पुलिस ने बताया कि शांति नगर निवासी 19 वर्षीय अमन पिता श्याम यादव से रोहित बंजारा निवासी सुदर्शन नगर और शांति नगर निवासी पवन माली ने शराब के रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर घर पर पत्थरबाजी की जिससे खिड़की के कांच फुट गए। बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी अमन की बाइक में लाइटर से आग लगाई जिससे वायरिंग जल गई।

advertisement

Related Articles

close