Advertisement

जैन साध्वी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जेल भेजा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पर्युषण पर्व के दौरान जैन मंदिर खाराकुआं से उपाश्रय जाते वक्त साध्वी के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी करने वाले आरोपी को खाराकुआं पुलिस ने जेल भेज दिया है। सोमवार रात करीब 9 बजे जैन मंदिर खाराकुआं से प्रतिक्रमण कर दो साध्वियां आश्रय स्थल विनीत पितलिया के मकान पर जा रही थीं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

आश्रय स्थल के बाहर वाहन खड़े होने के कारण दोनों साध्वी नीचे ही रुकी हुई थीं। उसी समय आरोपी मो. ताज पिता मो. शफी निवासी कोट मोहल्ला वहां आया और गलत नीयत से साध्वी के साथ अभद्रता कर वहां से भाग गया। इससे जैन समाज आक्रोशित हो गया था और समाजजनों ने थाने में आवेदन देकर कठोर कार्रवाई की मांग की थी। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी मो. ताज को हिरासत में ले लिया था। टीआई राजकुमार मालवीय ने बताया कि बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

Related Articles