Advertisement

एक महीने पहले दी थी मप्र वक्फ बोर्ड अध्यक्ष और डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना दिवस (5 अक्टूबर) पर निकले पथ संचलन का तोपखाना क्षेत्र में मंच लगाकर स्वागत करने के कारण, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और भाजपा नेता डॉ. सनवर पटेल और बोर्ड के डायरेक्टर फैजान खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

धमकी मिलने के बाद पिछले माह 11 अक्टूबर को फैजान खान ने महाकाल थाने में आवेदन देकर धमकी देने वाले ताज अंसारी और मो. फैजल खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने धमकी देने वाले दोनों आईडी धारकों ताज अंसारी और फजल खान के खिलाफ धमकाने और गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

यह है मामला
5 अक्टूबर को डॉ. पटेल और फैजान खान ने समाज के लोगों के साथ मिलकर तोपखाना में मंच लगाकर आरएसएस के संचलन का स्वागत किया था। इस आयोजन की पोस्ट सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की गई थी। इस पोस्ट पर ताज अंसारी और फजल खान बाबा नामक इंस्टाग्राम आईडी से धमकी भरे कमेंट लिखे गए। ताज अंसारी ने लिखा दलाल हैं दोनों। फजल खान बाबा ने लिखा-कल हमारी मेज्योरिटी आएगी सबसे पहले गर्दन तुम्हारी उड़ाई जाएगी।

Advertisement

वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर फैजान खान ने बताया हमने उज्जैन में सामाजिक सद्भाव को कायम रखने के लिए तोपखाना में मंच लगाकर पथ संचलन का स्वागत किया था। उक्त स्वागत का वीडियो जब हमने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया तो उसके बाद से निरंतर हमें कुछ कट्टरपंथियों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। अश्लील और अशोभनीय कमेंट कर अपमानित किया जा रहा है। जिससे हमें जान का खतरा है। हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंच रही थी।

Advertisement

Related Articles